हरिद्वार में 40 रुपये के आटे का लालच देकर चोरी कर ले गई दिल का टुकड़ा
हरिद्वार: मां को लालच देकर सात माह का मासूम को एक महिला चोरी कर ले गई। शहर कोतवाली क्षेत्र में बच्चा चोरी का एक और मामला सामने आया है। चंडीघाट निवासी एक महिला भिक्षावृत्ति करती है। वह अपने साथ माह के बच्चे को गोद में लेकर भीख मांगते हुए घूम रही थी। तभी एक महिला उसे रास्ते में मिली और 40 रुपये देकर कहा कि अपने घर के लिए आटा ले आए।
महिला आटा लेकर वापस लौटी तो रुपये देने वाली महिला उसका बच्चा लेकर गायब हो चुकी थी। बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया रेलवे स्टेशन बस अड्डा समेत आसपास के इलाकों में महिला की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला की तलाश चल रही है।
हरिद्वार में बच्चा चोरी की बीते 4 महीने में यह तीसरी घटना सामने आई है। हालांकि पिछली सभी घटनाओं में मासूमों को बरामद किया जा चुका है, लेकिन धर्मनगरी में बच्चा चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।