नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराने वालीं नर्सिंग अधिकारी निशा नौटियाल को बिजल्वाण ने किया सम्मानित
उत्तरकाशी: नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव उत्तरकाशी में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नौगांव अस्पताल में अपने प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण का नौगांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का वर्षवार भर्ती कराने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में नर्सिंग अधिकारी निशा नौटियाल को सम्मानित भी किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारी भर्ती पूरे 12 सालों बाद आई है और हम लोग संविदा पर 15 से 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। हमारी पीड़ा समझते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 3000 पदों को वर्षवार भर्ती का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए हमारा संगठन पूरे प्रदेश के हर जिले के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में आभार और धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इस दौरान 27 अगस्त को रात 9 बजे नौगाँव सीएचसी में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसका सुरक्षित प्रसव नर्सिंग अधिकारी निशा नौटियाल ने किया। इसके लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, एसीएमओ डा. केसी आर्य, चिकित्सा अधीक्षक डा. रफी अहमद ने मोमेंटम दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डा. शीतल, अन्नू राणा, निशा, रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह कृषाली, दीपक गौड़, मंजीत किशोर, कैलाश नौटियाल, तनुजा चौहान, रुचि, विजय पाल, नवीन, संतोष मिश्रा, सुनील भारती, गणेश डिमरी, शशि, शुभम आदि मौजूद रहे।