Uttrakhand Weather Pic : केदारनाथ और हेमकुंड की पहाड़ियों पर बर्फबारी, बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर बढ़ी मुश्किलें, देखें फोटो
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। केदारनाथ और हेमकुंड की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद बदरीनाथ मार्ग पर एक बार फिर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर के पास कमेड़ा में शनिवार रात से मार्ग अवरूद्ध है। शनिवार रात को पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से मार्ग अवरूद्ध है। मशीनें बुलाई गई है। बारिश थमते ही मार्ग खुलने की उम्मीद है। वहीं,ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे में टंगणी पागलनाला के पास एक वाहन के ऊपर पत्थर गिर गया।
हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारी बारिश के चलते राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो रहा है। हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।
मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बौछारों के आसार हैं।