आखिर क्यों भगत सिंह कोश्यारी ने कहा,अंदर पांव छूते हैं और बाहर आकर गाली देते हैं कुछ लोग
देहरादून: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राजनीति में कई लोग ऐसे होते हैं। जो अंदर आकर बड़े नेताओं के पैर छूते हैं और ऐसा लगता है जैसे इनसे बड़ा हितैषी कोई नहीं होगा, लेकिन जब बाहर आते हैं तो उसी नेता को गाली देते हैं।
कोश्यारी रविवार को राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में प्रांतीय संरक्षक नरेश बसंल के भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेश बसंल को वह अच्छी तरह जानते हैं, वह पूरी निष्ठा के साथ संगठन के लिए काम करते हैं, मैं तो उनकी निष्ठा पर पूरा विश्वास करता हूँ। उन्होंने कहा कि नरेश बंसल ऐसे व्यक्ति है जो संगठन में जिम्मेदारी पाने के लिए नेताओं के आगे-पीछे नहीं घूमते।
राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष नरेश बसंल ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी है, उसे ये बखूबी निभाएंगे।