उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में लग रहा है रोजगार मेला, मिलेंगी दो हजार नौकरियां, तुरंत करें पंजीकरण

हरिद्वार: हरिद्वार शहर के एसएमजेएन पीजी कालेज में 22 सितंबर को लगने जा रहा है। रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आया है। मेले में करीब दो हजार नौकरियां दी जाएंगी।

जिला सेवायोजन विभाग ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए क्यूआर कोड से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023 के तहत जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला सेवायोजन विभाग की ओर से हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कालेज में 22 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

खास बात यह है कि इस मेले में दसवीं पास युवाओं से लेकर बीटेक, बीएससी, बीफार्मा, एमफार्मा तक की डिग्रीधारक युवाओं के लिए उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकेगी। इस मेले में कई नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में पतंजलि, एक्स ड्रग्स, गोल्ड प्लस, हैवल्स, विजय इलेक्ट्रिकल्स बजाज मोटर्स, किरबी, राकमैन, एंकर कस्यूमर, चैमिस मेडिकेयर, विप्रो, रिलैक्सो इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। अभार्थियों का चयन हेल्पर, आपरेटर, ट्रेनी, इंजीनियर, रिलेशनशिप मैनेजर, कैमिस्ट, सेल्स आफिसर, पैनेजर, फील्ड स्टार आदि पदों के लिए किया जाएगा। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आइटीआइ, बीएससी, एमएससी, बीफार्मा, एमफार्मा के आधार पर चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र छायाप्रतियों, बायोडाटा व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ शामिल हो सकते

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है । क्यू कोड को स्कैन कर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान कैंपस, जगजीतपुर हरिद्वार में संपर्क किया जा सकता है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button