क्राइम
Haridwar: सिपाही की गुलेल से फोड़ दी थी आंख, अब जाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून: लंबे समय से गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले की पुलिस तलाश कर रही थी। हरिद्वार में गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले आरोपित को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।
वर्ष 2022 के दौरान जनपद हरिद्वार के रानीपुर थाना पुलिस 26 मई की रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान चोरी की नियत से कुछ अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपित विक्रम निवासी मेहताब पार्क आगरा यूपी ने गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ दी।
हरिद्वार पुलिस अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि विक्रम फरार चल रहा था। उस पर आईजी गढ़वाल ने 50 हजार रुपये इनाम रखा था।