उत्तराखंड
Accident: पिथौरागढ़ में हादसा, यात्री वाहन पर गिरी चट्टान, सात के मरने की आशंका
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर लामारी के समीप चट्टान टूटकर सवारी वाहन पर आ गिरी। भारी बोल्डरों के मलबे में सात लोगों के दबने की आशंका है। जिसमें तीन बच्चे, दंपति , एक मजदूर और वाहन चालक बताया जा रहा है।
एसएसबी के जवान और स्थानीय लोग मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं। दोनों तरफ से लोडर मशीन लगी है।मलबा हटाने के बाद घायल व मृतकों की संख्या स्पष्ट होगी।