Antragini: देहरादून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज का किया लोकार्पण, छात्रों ने दिखाया हुनर
देहरादून: देहरादून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (डीआइएमएस) में अंतरागिनी (Antaragini) फेस्ट में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया।
इस दौरान डीआईएमएस का लोकार्पण भी किया गया। इससे पहले मंगलवार को फेस्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के महामंत्री बालकृष्ण ने किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल आसपास के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। यह उन्हें सभी प्रकार की सुविधायें मिलेंगी। कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुकृति गुसाईं और तुषित रावत ने उनका स्वागत किया।
मंगलवार को देहरादून के सहसपुर में देहरादून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज परिसर में चल रहे फेस्ट में छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट एक नवंबर को शुरू हो गया था। जिसमें नर्सिंग, पैरामेडिकल, बीएमएस डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत में एंटी ड्रग मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा पोएट्री, कल्चर, स्पोर्ट्स में बच्चों ने हिस्सा लिया।