मालरोड पर शाम साढ़े चार से रात साढ़े दस तक वाहन प्रतिबंधित, आवश्यक सेवाओं के वाहनों को रहेगी आवगमन की छूट
मसूरी: मसूरी की मालरोड पर शाम साढ़े चार से रात साढ़े दस बजे तक सभी प्रकार के वाहनों पर पतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा दिन के समय भी मार्ग पर वनवे यातायात संचालित होगा। जिससे मालरोड पर पैदल घूमने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि आम जनता की शिकायत पर मालरोड पर व्यवस्था बनाने के लिए विगत दिनों उपजिलाधिकारी डा. दीपक सैनी ने मसूरी होटल एसोसिएशन तथा मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।
इसमें मंगलवार से मालरोड पर शाम साढ़े चार बजे से रात साढ़े दस बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय को लागू कर दिया गया है। अब पूरी मालरोड को छह घंटे के लिए जीरो जोन बना दिया गया है।
इस अवधि में केवल एंबुलेंस, पुलिस व आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ही आवगमन की छूट दी जाएगी। इसके अलावा दिन के समय मालरोड पर वनवे यातायात संचालित किया जाएगा। जिसमें आंबेडकर चौक से वाहन कैमल्स बैक रोड होते हुए कुलड़ी की ओर जाएंगे व मालरोड से वापस आएंगे। कैमल्स बैक रोड किनारे वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
मालरोड पर टैक्सी व व्यावसायिक दोपहिया वाहन नहीं चलेंगे। इस व्यवस्था का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सामान ढोने वाले वाहन दिन में नहीं चलेंगे। ये वाहन सुबह दस बजे तक सामान वितरित कर बैरियर से बाहर हो जाएंगे और रात्रि साढ़े दस बजे के बाद मालरोड पर सामान पहुंचा सकेंगे। एसडीएम के निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस व नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है।