देहरादून : दर्शकों के दिलों में छाई उत्तराखंड की बाल कलाकार औरा भटनागर बडोनी अब स्टार प्लस के अनुपमा सीरियल में आध्या का किरदार निभा रही हैं। अपने डायलाग व इमोशन से इंटरनेट मीडिया पर भी सबकी लोकप्रिय बन गई हैं। औरा का इस सीरियल में दो वर्ष का कांट्रेक्ट है, ऐसे में जहां माता-पिता खुश हैं, वहीं उनके पास औरा के इस विशेष सीरियल में किरदार निभाता देख लोग भी बधाई दे रहे हैं।
देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ एस्टेट निवासी औरा ने आठ वर्ष की उम्र से टेलीविजन में किरदार निभाना शुरू कर दिया था। लोकप्रिय टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार से उन्हें खास पहचान मिली। इसके अलावा दुर्गा व चारू सीरियल में भी उन्होंने काम किया। अब सीरियल अनुपमा में मिले किरदार से माता-पिता भी खुश हैं।
औरा के पिता विवेक बडोनी ने बताया कि इन दिनों न्यूयार्क में सीरियल की शूटिंग चल रही है। हमने देहरादून में औरा की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया था। इस बीच अनुपमा को सीरियल में काम करने का आफर आया। यह आफर ऐसे समय में था, जब सीरियल की टीआरपी गिर गई थी। मेकर्स ने बताया कि औरा को एक जरूरी किरदार का मौका मिलेगा। इस सीरियल के जरिये इमोशन के रूप में औरा को नया कैरियर मिले इसके लिए हां भर दी।
औरा फिलहाल नौवीं कक्षा में हैं और आनलाइन पढ़ाई करती हैं। इसके माध्यम से महिलाओं को मजबूत दिखाने का संदेश दिया गया है। औरा के अन्य प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि उनके तीन चार प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। दो वेबसीरीज पर बात चल रही है।