उत्तराखंड में सहकारी बैंकों में 250 पदों पर आइबीपीएस के माध्यम से होगी भर्ती
देहरादून: उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों में 250 रिक्त पदों पर आइबीपीएस के माध्यम से भर्ती कराई जाएगी। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद भी भरे जाएंगे। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने गुरुवार को सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक समेत अन्य शीर्ष संस्थानों में रिक्त पदों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। इस सिलसिले में निबंधक सहकारिता 18 जनवरी को सहकारी बैंकों के प्रशासक का दायित्व देख रहे मुख्य विकास अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद 250 पदों पर परीक्षा कराने के लिए आइबीपीएस को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सहकारिता मंत्री डा रावत ने सहकारी समितियों में 28 फरवरी तक 30 प्रतिशत महिलाओं समेत दो लाख नए सदस्य बनाने, समितियों में फंसे ऋण की वसूली को एकमुश्त समाधान योजना की प्रगति में तेजी लाने, बकायेदारों के स्वजन द्वारा मूल राशि जमा कराने पर ब्याज की छूट देने, माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती के लिए प्रत्येक ब्लाक में 200 नाली बंजर भूमि का प्रस्ताव सहकारिता विभाग को सौंपने, मिलेट मिशन को सफल बनाने के दृष्टिगत मिलेट की अधिकाधिक खरीद करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सचिव सहकारिता डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मुख्य विकास अधिकारियों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना में ऋण वितरण में विलंब न करने के निर्देश दिए। बैठक में निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।