पेपर देने स्कूल जा रहे छात्र पर गुलदार का हमला, शोर मचाने पर भागा
रुद्रप्रयाग: घर से पेपर देने स्कूल जा रहे जखोली तहसील के महर गांव निवासी छात्र पर गुलदार ने हमला कर दिया। छात्र के शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने पर गुलदार वहां से भाग गया। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
घायल छात्र का नाम कार्तिक सिंह पुत्र किशन सिंह बुटोला निवासी महर जखोली तहसील बताया गया है। छात्र राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में कक्षा नौ में पढ़ता है।
वर्ष 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई
प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में पिछले वर्ष 2023 तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव की वजह से दोनों का ही नुकसान हो रहा है। इस दौरान 82 गुलदार भी मारे गए हैं। वन महकमा और विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित हैं। वर्ष 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक 1741 गुलदारों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज है।