क्राइम

प्रबंधक ने नौवीं की छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज, मां की तहरीर पर डोईवाला पुलिस ने की कार्रवाई

डोईवाला: कुआंवाला स्थित एक निजी संस्थान के निदेशक पर नवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रिटायर्ड मेजर ललित सिंह के विरुद्ध मुकदमा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी एक महिला ने तहरीर में बताया कि उन्होंने 14 वर्षीय पुत्री का दाखिला 23 अप्रैल को कुआंवाला स्थित एक निजी संस्थान में कराया था। 21 मई की रात करीब पौने दस बजे उनकी बेटी का उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया, वह बहुत घबराई हुई थी।

फोन पर उसने कहा कि मुझे यहां से ले जाओ मुझे यहां पर खतरा है नहीं तो मैं छत से कूद जाऊंगी। उसके बाद उन्होंने पुलिस विभाग के आपातकालीन नंबर 112 पर इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद डोईवाला कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा से पूछताछ की।

छात्रा ने बताया कि उसे पढ़ाई से संबंधित इंटरनेट से कुछ जानकारी चाहिए थी तो संस्थान के निदेशक / प्रबंधक रिटायर्ड मेजर ललित सिंह ने उसे मोबाइल दिया। मोबाइल में बैटरी कम थी, इस पर ललित सिंह ने कहा कि वह उसके आवास पर आकर मोबाइल चार्ज कर वहीं अपनी पढ़ाई कर सकती है। आवास संस्थान परिसर में ही है। आरोप है कि जब वह वहां मोबाइल चार्ज करते हुए इंटरनेट में सर्च करने लगी तो ललित सिंह ने उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।

छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपित अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़छाड़ करता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर संस्थान के प्रबंधक ललित सिंह के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित एक साल पहले ही सेना से सेवानिवृत हुआ है, इसके बाद से इस संस्थान में कार्यरत है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button