उत्तरकाशी
पूरी रात जलता रहा वरुणावत का जंगल, हाईटेंशन लाइन टूटने से लगी थी जंगल में आग
उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र के जंगल पूरी रात धूं धूं कर जलते रहे। वरुणावत क्षेत्र का पूरा जंगल जल जाने के बाद आग पर नियंत्रण हो पाया। वन विभाग के अनुसार वरुणावत क्षेत्र में आग बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई थी। लेकिन, वन विभाग इस आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं कर पाया।
जिसके चलते बुधवार की शाम से लेकर बृहस्पतिवार की सुबह तक वरुणावत का जंगल जलता रहा। वन विभाग सहित एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीम ने आबादी क्षेत्र के निकट पहुंची आग को बुझाया।
इसके लिए अलावा आग लगाने वालों के विरुद्ध भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला मुख्यालय के निकट मुखेम रेंज, डुंडा रेंज और धरासू रेंज, अपर यमुना वन प्रभाग के जंगल भी बुधवार की पूरी रात धूं धूं कर जलते रहे।