हरिद्वार में पिटबुल डाग ने युवक पर किया हमला, मुकदमा, डेयरी में सामान लेने गया था किशोर
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र में पिटबुल डाग के हमले में एक किशोर घायल हो गया। घायल किशोर के मामा ने पिटबुल डाग मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद बताया कि बुधवार देर शाम उसका भांजा राहुल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद पास की ही डेयरी पर सामान लेने गया था।
इसी दौरान कुछ युवक पिटबुल डाग को घूमा रहे थे। डेयरी से निकलते ही कुत्ते ने उसके भांजे पर हमला कर दिया, जिसे शोर मचाने पर राहगीरों ने बचाया। आरोप है कि हाथ में दांत लगने से उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि रामधाम कालोनी निवासी लोकेश कुमार रोजाना पिटबुल को घुमाता है, इसके चलते आमजन में खौफ पसरा हुआ है।
एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि डाग मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कुत्ते का व्यवहार बदले तो ट्रेनर को दिखाएं
रुड़की पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रोहित सिंह ने बताया कि पिटबुल कुत्ता आक्रामक नस्ल का होता है। ऐसे में कुत्ते के शौकीनों को इसे पालने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि विदेश में तो कई जगह पिटबुल प्रतिबंधित भी है। इस कुत्ते को फ्रेंडली वातावरण में रखना चाहिए। यदि उसका व्यवहार बदलता है तो उसको ट्रेनर को जरूर दिखाएं। इस स्थिति में उसे घर में न रखें, अन्यथा यह खतरनाक हो सकता है।
15 से 45 हजार तक है कीमत
कुत्तों के ट्रेनर व व्यवसायी गौरव कुमार ने बताया कि पिटबुल की कीमत 15 से लेकर 45 हजार रुपये तक है। एक पिटबुल को प्रशिक्षित करने करने में आठ हजार रुपये तक का खर्च आता है। अमूमन इस कुत्ते को घर के अंदर ही रखा जाता है। बाहर ले जाते समय दो बेल्ट में बांधकर ले जाया जाता है। दूसरे कुत्तों को देखकर पिटबुल बेहद आक्रामक हो जाता है। इसलिए इसको अलग ही रखा जाता है।