नए के आने से पहले पुराने शिक्षक को नहीं किया जाएगा कार्यमुक्त, 70 प्रतिशत कम शिक्षक वाले विद्यालयों के लिए लागू की व्यवस्था
देहरादून : विद्यालय शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि जिन विद्यालयों में 70 प्रतिशत से कम शिक्षक हैं, वहां नए शिक्षक के आने तक तबादला सूची में शामिल शिक्षक को रिलीव नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता आई है। तबादला काउंसलिंग व्यवस्था की शुरूआत की गई है। अब तक पांच हजार शिक्षक के तबादले हो चुके हैं।
बुधवार को ननूरखेड़ा में एससीईआरटी के नए भवन के लोकार्पण और 442 स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि डा. रावत ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। आगामी वर्ष में शिक्षकों के तबादले भी आनलाइन व्यवस्था से होने लगेंगे।
एससीईआरटी और डायट को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। प्रदेश के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और निश्शुल्क नोट बुक भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उधर, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू होने से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं।
इस मौके पर विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक एससीईआरटी बंदना गर्ब्याल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल कुमार सती, सीमेट एक्सपर्ट डा. मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
एससीईआरटी भवन में शिफ्ट होगा शिक्षा विभाग का वचुर्अल स्टूडियो
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ननूरखेड़ा स्थित नए भवन में शिफ्ट हो गया है। अब तपोवन स्थित एससीईआरटी भवन में शिक्षा विभाग का वचुर्अल स्टूडियो शिफ्ट होगा। यह स्टूडियो अभी तक साथ लगते राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्रावास में संचालित किया जा रहा था, अब नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी छात्रावास का उपयोग कर सकेंगे।