उत्तराखंडक्राइम

डेयरी संचालक के घर पर दिनदहाड़े लूट, हेलमेट पहनकर घर में घुसे बदमाश ले गए सोने की चेन

देहरादून: दिनदहाड़े बदमाशों ने मोहिनी रोड पर डेयरी संचालक के आवास में लूट की घटना को अंजाम दिया। हेलमेट पहनकर घुसे दो बदमाश डेयरी संचालक के साथ मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन झपट ले गए। गनीमत रही घर पर रकम नहीं थी। आरोपी बदमाश उसे भी ले जाने की तैयारी में थे।

मूलरूप से खुर्रमपुर, जिला सहारपुर निवासी सौरभ कुमार बलवीर रोड पर गौरी शंकर मंदिर के सामने ग्रामीण किसान डेयरी चलाते हैं। उन्होंने अपने और कर्मचारियों के रहने के लिए बैंक कालोनी मोहिनी रोड पर किराये का कमरा लिया हुआ है। दोपहर करीब दो बजे वह अपने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान मुख्य गेट की कुंडी लगी थी और कमरा लाक नहीं था। मुख्य गेट की कुंडी खोलकर हेलमेट और उसके अंदर नकाब पहने दो युवक आए।

उन्होंने अंदर आते ही सौरभ से पूछा कि उनके मकान मालिक कहां हैं। मकान मालिक बाहर गए हैं तो सौरभ को लगा कि उनके परिचित हो सकते हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं उतारा सीधे बात करते हुए सौरभ के बिस्तर के पास पहुंच गए। दोनों ने सौरभ को कब्जे में ले लिया।

दोनों बदमाशों ने सौरभ की गले में पहने डेढ तोला सोने की चेन लूटी। एक ने कहा कि मोबाइल भी ले चलते हैं। दूसरे ने कहा कि आइफोन है। फिर बोले, फोन फोड़ देते हैं। खींचतानी में बिस्तर में कहीं घुसने पर बदमाशों को सौरभ का फोन नहीं मिला। आरोपित सौरभ के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। सौरभ ने अपना फोन ढूंढा और दरवाजे की कुंडी तोड़कर बाहर निकले।

इस दौरान देखा कि आरोपित बाइक लेकर भागे हैं। सौरभ ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में सीओ डालनवाला कोतवाली अनुज कुमार ने बताया कि लूट की घटना की तहरीर मिली है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपितों की बाइक का नंबर ट्रेस हो गया है। उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button