Christmas & New Year Rush: दून–मसूरी में लागू नया ट्रैफिक प्लान, जानिए रूट और पार्किंग
क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के अवसर पर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में हर साल की तरह इस बार भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

देहरादून: क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के अवसर पर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में हर साल की तरह इस बार भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। भीड़ नियंत्रण, सुचारु यातायात व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार रूट डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और निगरानी को पहले से अधिक सख्त किया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 30 दिसंबर दोपहर दो बजे से एक जनवरी 2026 सुबह पांच बजे तक देहरादून शहर और बाहरी मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान केवल निर्धारित मार्गों से ही वाहनों को चलने की अनुमति होगी। अनधिकृत स्थानों पर वाहन खड़े करने, नो-पार्किंग में पार्किंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर चालान और क्रेन कार्रवाई की जाएगी।
यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए देहरादून में 18 बैरियर प्वाइंट और 18 डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं वाहनों की सुचारु पार्किंग के लिए देहरादून में सात और मसूरी में 12 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। पुलिस ने अपील की है कि पर्यटक अपनी गाड़ियों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ा करें। पूरे दून और मसूरी क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी ताकि ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।
मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए विशेष रूट
दिल्ली–रुड़की–सहारनपुर मार्ग से आने वाले पर्यटकों को मोहंड–आशारोड़ी–आईएसबीटी–शिमला बाईपास–सेंट ज्यूड्स चौक–बल्लूपुर चौक–गढ़ी कैंट तिराहा–अनारवाला तिराहा–जोहड़ी गांव–मसूरी रोड होते हुए कुठालगेट से मसूरी भेजा जाएगा।
वहीं दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से जोगीवाला मार्ग होते हुए आने वाले वाहनों को हर्रावाला–मोहकमपुर फ्लाइओवर–जोगीवाला–कैलाश अस्पताल यू-टर्न–पुलिया नंबर छह–रिंग रोड–लाडपुर तिराहा–सहस्रधारा क्रासिंग–आईटी पार्क–कृशाली चौक–साई मंदिर तिराहा से मसूरी डायवर्जन मार्ग द्वारा कुठालगेट भेजा जाएगा।
वापसी मार्ग में भी रहेगा बदलाव
मसूरी से देहरादून, दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर लौटने वाले वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड–राजपुर–साई मंदिर–कृशाली चौक–आईटी पार्क–तपोवन बाईपास–नालापानी चौक–तपोवन गेट–लाडपुर तिराहा–छह नंबर पुलिया–जोगीवाला होते हुए भेजा जाएगा।
मसूरी शहर में यातायात व्यवस्था
विंटर वीकेंड, विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए मसूरी में भी विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। लंढौर क्षेत्र में रात्रि प्रवास करने वाले पर्यटकों के वाहन एमडीडीए पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे।
देहरादून की ओर लौटने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर भेजा जाएगा। लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक से कैमलबैक रोड की ओर डायवर्ट कर ग्रीन चौक और कुलड़ी बाजार होते हुए गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
भीड़ बढ़ने की स्थिति में मसूरी से देहरादून लौटने वाले वाहनों को किंग ग्रेग–जेपी बैंड से बार्लोगंज डायवर्जन होकर झड़ीपानी मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाले वाहनों को बड़ा मोड़ से वाइन वर्ग–एलन स्कूल–बार्लोगंज मार्ग का उपयोग करना होगा। यातायात दबाव अधिक होने पर देहरादून से कैंपटी फॉल की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड और वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
पार्किंग और क्षमता
मसूरी में कुल 3300 वाहनों की पार्किंग क्षमता तय की गई है। किंगक्रेग में 550, गज्जी बैंड में 500 और कुठालगेट पर 1000 वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी। देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा, काबुल हाउस, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग और राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
भारी पुलिस बल रहेगा तैनात
त्योहारों के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में 10 निरीक्षक, तीन यातायात निरीक्षक, 79 दारोगा, 60 सहायक उप निरीक्षक, 500 से अधिक आरक्षी, पीएसी की दो कंपनियां, नौ हॉक टीमें, सात फायर टेंडर और सात क्रेन तैनात रहेंगी।
यातायात पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान दून–मसूरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुरक्षित और सुचारु बनी रहे।



