उत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइम

जसपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के डॉग स्क्वॉड का ‘टाइगर’ अहम

काशीपुर:जसपुर के ग्राम अमियावाला में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के डॉग स्क्वॉड का ‘टाइगर’ अहम कड़ी साबित हुआ। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। प्रशिक्षित डॉग टाइगर ने घटनास्थल से सूंघना शुरू किया और सीधे मृतका के घर पहुंचा। इसके बाद वह आरोपी राजीव के घर तक गया और वहां पड़े कपड़ों को सूंघकर इशारा किया। टाइगर की यह निशानदेही पुलिस के लिए निर्णायक सबूत बनी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजीव खुद गांववालों को गुमराह कर रहा था और कह रहा था कि खेत से बच्चे के रोने की आवाज आई थी। लेकिन डॉग स्क्वॉड की जांच से उसके ऊपर संदेह गहरा गया। बाद में जब सघन पूछताछ हुई तो राजीव टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने कहा कि फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस को त्वरित सफलता मिली।

टाइगर की सूंघ शक्ति ने ही पुलिस को सही दिशा दिखाई और वारदात के 12 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार हो गया। गांव में लोग ‘टाइगर’ की भूमिका की खूब सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इसने मासूम बच्ची को न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button