
गोपेश्वर: Hemkund Sahib Helicopter Service : मानसून के बाद हेमकुंड साहिब के लिए शुक्रवार से पवनहंस हेली सेवा शुरु हो गई है। तीन दिनों से अनुमति के इंतजार में गोविंदघाट हेलीपैड पर पवनहंस का हेलीकाप्टर खड़ा था। अब कंपनी ने आफलाइन भी मौके पर टिकट बुक कराने के साथ एक साइड की टिकट भी उपलब्ध कराई जा रही है।
गौरतलब है कि सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड व हिंदुओं के आस्था के प्रतीक लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के लिए इस साल पवनहंस हेली कंपनी सेवा दे रही है। यह हेली सेवा गोविंदघाट से घांघरिया तक 13 किमी क्षेत्र में संचालित होती है। हेली में आने जाने का किराया 10434 है।हेली सेवा हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया तक सीमित होने के चलते यहां से छ किमी पैदल यात्रा डंडी कंडी घोडे खच्चरों से करनी होती है।
बताया गया कि पहले कंपनी ऑनलाइन ही टिकटों की बुकिंग कर रही थी। लेकिन मानसून के बाद शुरु हुई हेली सेवा में अब मौके पर आफलाइन भी कांउटर से टिकट ले सकते हैं।



