Blog
Video: भरभराकर गिरा पहाड़, बाल-बाल बचे BJP सांसद अनिल बलूनी, शेयर किया वीडियो

गोपेश्वर: उत्तराखंड के गढ़वाल से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी बाल-बाल बच गए जब बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक पहाड़ भरभराकर गिर गया। वे उस समय भूस्खलन पीड़ितों से मिलने जा रहे थे और खतरे को भांपते ही अपनी गाड़ी से उतरकर सुरक्षित स्थान की ओर तेजी से भागे। सांसद ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया है।
बता दें कि बदरीनाथ हाइवे पर मानसून के दौरान इस बार नया भूस्लखन जोन कर्णप्रयाग व नंदप्रयाग के पास बीच उमटा में उभरा है। इस भूस्खलन जोन में हाइवे पर बार बार भूस्खलन के चलते बाधित होने से खासी दिक्कतें हुई थी। अब भूस्खलन जोन से लगे आरसीसी पुल के एक छोर पर सड़क धंसने से पुल की नींव खोखली हो गई है। स्थिति यह है कि फिलहाल यहां पर वनवे में ट्रेफिक संचालित हो रहा है।



