चमोली के पोखरी में स्कूल परिसर में घुसा भालू, कक्षा छह के छात्र को उठा ले गया; शिक्षकों की तत्परता से बची जान
चमोली जिले के पोखरी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में भालू स्कूल परिसर में घुस आया और कक्षा छह के छात्र को उठा ले गया। शिक्षकों और बच्चों की सूझबूझ से छात्र की जान बच गई। घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है।

चमोली: चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज और भयावह घटना सामने आई, जब एक भालू जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर के परिसर में घुस आया और कक्षा छह के छात्र आरव को उठाकर झाड़ियों की ओर ले गया। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई और बच्चे दहशत में आ गए। गनीमत रही कि शिक्षकों और अन्य छात्रों ने तत्परता और साहस दिखाते हुए बच्चे की जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय स्कूल में नियमित पढ़ाई चल रही थी। अचानक भालू के स्कूल में घुसते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। भालू ने छात्र आरव को पकड़ लिया, जिसे देखकर अन्य बच्चे भयभीत हो गए और जान बचाने के लिए कक्षाओं में छिप गए। इस दौरान भालू ने एक कमरे का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की।
अपने साथी छात्र पर भालू का हमला होते देख कुछ शिक्षकों और बच्चों ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाते हुए उसकी ओर दौड़े।
उनकी कोशिशों के बाद भालू छात्र को छोड़कर भाग गया। बाद में आरव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया। उसके शरीर पर भालू के नाखूनों के निशान पाए गए हैं, हालांकि समय रहते बचाव हो जाने से उसकी जान बच गई।
घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल बना हुआ है। आरव की हालत और स्कूल परिसर में हुए इस खौफनाक मंजर को देखकर कई बच्चे रोते-बिलखते नजर आए।
अभिभावकों में भी घटना को लेकर गहरी चिंता और डर है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले इसी स्कूल के एक अन्य छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था। अब स्कूल परिसर में भालू के पहुंचने से क्षेत्र में दहशत और बढ़ गई है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।



