उत्तराखंडक्राइमनैनीताल

परिजन को यकीन दिलाने को पीड़िता को स्वयं बनानी पड़ी अपने साथ दुष्कर्म की वीडियो

हल्द्वानी : मुजफ्फरनगर की युवती से बनभूलपुरा में मुंहबोले ताऊ ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत घर जाकर स्वजन से भी लेकिन उन्होंने यकीन नहीं किया और दोबारा आरोपित के साथ उसे भेज दिया। यहां आने पर आरोपित ने फिर दुष्कर्म किया तो पीड़िता ने उसी के मोबाइल से वीडियो बनाकर स्वजन को भेज दी। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म की प्राथमिकी में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर (उप्र) के एक गांव की पीड़िता ने बनभूलपुरा थाने में बुधवार को तहरीर दी। उसका कहना है कि उसके पिता संविदा ड्राइवर हैं। बनभूलपुरा में रहने वाला जुबैर आलम से उसके पिता की दोस्त थी। जुबैर भी ड्राइवर था और अब सेवानिवृत्त हो चुका है।

जुलाई 2024 में जुबैर उनके घर आया और पिता से बोला कि अपनी बेटी को हमारे घर काम करने के लिए भेज दो। उसकी पत्नी बीमार रहती है। पिता ने जुबैर पर यकीन कर उसे भेज दिया। आरोपित को वह ताऊजी कहती थी, इसलिए उसने बनभूलपुरा आने से मना नहीं किया। आरोप है कि उसे हल्द्वानी आते समय बस में नींद आ रही थी तो जुबैर ने उसके साथ अश्लील हरकत की।

घर पहुंचने के बाद वह लंबे समय तक गलत हरकत करता रहा। 19 जुलाई को उसकी तबीयत खराब हो गई और वह घर गई तो स्वजन को सारी बात बताई लेकिन उन्होंने यकीन नहीं किया। 13 अगस्त को जुबैर फिर उसे लेने आया और वह डरी-सहमी हल्द्वानी आ गई। 10 दिन जुबैर ठीक रहा। फिर उसने दुष्कर्म किया।

पीड़िता का कहना है उसके पास मोबाइल नहीं था। जिस कारण वह घर में सीधे शिकायत नहीं कर सकी। इसलिए एक दिन मौका पाकर उसने जुबैर का मोबाइल लिया और उसकी दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना ली। ये वीडियो पहले जुबैर की पत्नी के मोबाइल पर भेजा, बाद में स्वजन को यकीन दिलाने के लिए अपनी बहन को भेज दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। जांच कर आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button