विवेकानंद इंटर कालेज में आयोजित स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता में शीतल, खुशी और मौ. कासिम रहे विजेता
टनकपुर: लाला चंभाराम इंटर कालेज में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने राखियां बनाईं। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सबसे पहले कक्षावार छात्रों ने राखी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता में कक्षा छह की खुशी और निधि ने पहला, कक्षा सात के गौरव और अजय, कक्षा आठ के घनश्याम और शीतल ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि कक्षा छह के अर्पित राय और अमृत, कक्षा सात के कृष्णा और रौनक, कक्षा आठ के अनुराग और अर्पित ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसके अलावा कक्षा छह के आदित्य और लक्ष्मीपाल, कक्षा सात के के नैतिक और संध्या, कक्षा आठ के अंश शर्मा और मौ. कासिम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में पहुंचे। प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में कक्षा आठ की शीतल सिंह ने पहला, कक्षा छह की खुशी ने दूसरा और कक्षा सात के मौ. कासिम ने तीसरा स्थान हासिल किया।