LPG Gas Cylinder Prices: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने दिया बहनों को तोहफा, सिलिंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती
LPG Gas Cylinder Prices: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने दिया बहनों का तोहफा, सिलिंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती
LPG Gas Cylinder Prices: रक्षाबंधन पर मोदी सरकार ने सिलिंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती कर बहनों को तोहफा दिया है। लंबे समय से गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी ने उपभोक्ताओं को परेशान किया हुआ था। ऐसे में रक्षाबंधन से पहले सिलिंडर के दामों में कटौती महिलाओं के लिए बड़ी राहत है।
केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।
इस तरह पीएम उज्ज्वला योजना के बेनिफिशियरीज को कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी। ग्रामीण एवं वंचित परिवारों तक एलपीजी सिलेंडर की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने मई 2016 में पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी।
स्कीम के तहत सरकार गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना किसी डिपॉजिट के गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है। सरकार की इस फ्लैगशिप स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जाती है।