Bungee Jumping: अब लीजिए दोगुना मजा, अब राफ्टिंग के साथ यहां बंजी जंपिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे पर्यटक
पर्यटक ऋषिकेश क्षेत्र के आसपास गंगा में राफ्टिंग के अलावा अब बंजी जंपिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। शिवपुरी क्षेत्र में एक बंजी जंपिंग साइट तैयार हो चुकी है। जबकि दो निर्माणाधीन हैं। जल्द ही पर्यटक इन साइट पर रोमांच कर सकेंगे।
ऋषिकेश: ऋषिकेश एवं इसके आसपास साहसिक पर्यटन के नाम पर सिर्फ राफ्टिंग है। देवप्रयाग से ऋषिकेश तक करीब 70 किमी के दायरे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर राफ्टिंग कैंप हैं। जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए आते हैं। राफ्टिंग सितंबर माह से शुरू होती है।
बरसात शुरू होते ही बंद हो जाती है। इस दौरान देवप्रयाग से ऋषिकेश तक राफ्टिंग वाले क्षेत्रों में हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। वहीं गंगा किनारे भी भीड़ होती है। इसे नियंत्रित करने के लिए अब पर्यटन विभाग साहसिक खेल प्रेमी पर्यटकों को राफ्टिंग के विकल्प के तौर पर बंजी जंपिग उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है।
चार लाख से अधिक लोगों ने की राफ्टिंग
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 से जून 2023 तक चार लाख 18 हजार पर्यटकों ने देवप्रयाग से ऋषिकेश तक विभिन्न स्थानों पर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। जबकि सितंबर 2021 से जून 2022 तक यह आंकड़ा चार लाख 58 हजार लोगों का था। राफ्टिंग के पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने इस बार सिंगटाली, शिवपुरी, ब्रहमपुरी और निम के समीप वन विभाग की जमीन हस्तातंरण के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। विभाग का कहना है कि इन स्थानों पर भूमि मिलने पर शौचालय, पार्किंग आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी।