देहरादून
Protest: समायोजन की मांग को लेकर 66 दिन से चल रहा है कोरोना वारियर्स का धरना
देहरादून: समायोजन की मांग को लेकर कोरोना वारियर्स का धरना पिछले 66 दिन से एकता विहार में चल रहा है। इसी कड़ी मे पिछले दो दिन से एक और कर्मचारी हरीश कुमार भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
अब तक करीब 13 कर्मचारियों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल मे भर्ती कराया जा चुका है। कोविड कर्मचारी अपने समायोजन की मांग सरकार से कर रहे हैं। उनका आरोप है की सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। धरना स्थल में शर्मीला, धनवीर, अमित नेगी, निशा, संतोष राणा सहित प्रदेश की विभिन्न जिलों से आये कर्मचारी मौजूद रहे।