देहरादूनः लाखों- करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बाबा नीब करौरी महाराज जल्द ही अब बड़े परदे पर नजर आएंगे। दरअसल उनके जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म जल्द ही अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। उनके महानिर्वाण दिवस पर फिल्म का मुहूर्त होगा। इस फिल्म में बाबा की भूमिका में उनके पौत्र नजर आएंगे। बाबा की पत्नी की भूमिका में अभिनेत्री माया जयसवाल होंगी। इनके अलावा अरुण गोविल, राजपाल यादव जैसे नामचीन कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।
सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक शरद ठाकुर बाबा नीब करौरी की बायोपिक बना रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। इस फिल्म में बाबा नीम करौरी बाबा की भूमिका उनके पौत्र डॉक्टर धनंजय शर्मा निभाएंगे। वहीं बाबा की पत्नी का रोल अभिनेत्री माया जयसवाल निभाएंगी।
बाबा के रोल में नजर आएंगे 2 अभिनेता
बाबा नीब करौरी महाराज पर बनने जा रही फिल्म में उनके 8 वर्ष से लेकर महाप्रयाण तक का सफर दिखाया जायेगा। बाबा के बाल्यकाल का अभिनय मनोज जोशी करेंगे तो आगे का अभिनय बाबा के पौत्र करेंगे। इस फिल्म में बाबा के भक्त के रूप में राजपाल यादव, अरुण गोविल जैसे नामचीन कलाकार भी अभिनय करेंगे।
उत्तर प्रदेश में 30 दिन की शूटिंग शेड्यूल
बाबा नीब करौरी पर बन रही बायोपिक फिल्म की शूटिंग की शुरुआत फिरोजाबाद के अकबरपुर गांव से होगी। इसके बाद इस फिल्म को वृंदावन, लखनऊ और प्रयागराज में शूट किया जायेगा। फिल्म का दूसरा पार्ट उत्तराखंड के हल्द्वानी, नैनीताल और कैंची धाम में शूट होगा। इस फिल्म को 30 दिन उत्तर प्रदेश में और 25 दिन उत्तराखंड में फिल्माया जाएगा।
2 घंटे 45 मिनट की होगी मूवी
फिल्म के निर्देशक शरद सिंह ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म 2 घंटे 45 मिनट की होगी। जिसमें 1908 से 1973 तक बाबा का जीवन दिखाया जायेगा। शरद ठाकुर ने बताया कि अगर सब कुछ सही रहा तो 24 फरवरी 2024 को इसे रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म में लिरिक्स राघव और म्यूजिक ग्रैमी अवार्ड नॉमिनी जैव उत्कल देंगे। फिल्म में 4 गाने भी होंगे।