क्राइम
हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की बस विद्युत खंबे से टकराई
गोपेश्वर: सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा में आए पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर विधुत पोल से टकरा गई। बस में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे।
सूचना पर थानाध्यक्ष गोविन्दघाट मय पुलिस फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुँचकर ऊर्जा निगम से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाकर बस में सवार संगत, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी की जानमाल की हिफाजत कर वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया।