देहरादून: वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह का रायपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित किसी दूसरे बुकी से काइन खरीदकर आनलाइन सट्टा लगाते थे।
पुलिस ने आरोपितों से आनलाइन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे तीन मोबाइल फोन व चार हजार रुपये बरामद किए हैं जबकि उनके खाते में सट्टा खिलवाने के लिए जमा पौने दो लाख रुपये फ्रीज करवाए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम को सूचना मिली थी कि भगत सिंह कालोनी स्थित एक घर के पास कुछ व्यक्ति पाकिस्तान व श्रीलंका के वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर ने पुलिस टीम गठित कर घर पर कार्रवाई के लिए भेजा।
पुलिस टीम ने दबिश देकर दो आराेपितों को गिरफ्तार किया।आरोपितों की पहचान इरशाद खान निवासी भगत सिंह कालोनी अधोईवाला और सलीम निवासी लास्ट इंदर रोड़ पूरण बस्ती थाना रायपुर के रूप में हुई है। आरोपितों के तीन बैंक खातों के संबंध में जानकारी मिली, जिसमें सट्टे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित की गई पौने दो लाख रुपये की धनराशि होने पर पुलिस ने खातों को फ्रीज कराया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दोनों पार्टनर हैं और मोबाइल फोन के माध्य से गो एक्सचेंज की साइट पर जाकर आनलाइन सट्टा खिलवाते हैं। दोनों अपने नीचे के लोगो से रुपये लेकर बुकी का काम करते है। उन्होंने गो एक्सचेंज की आईडी एवं लिंक शैलेंद्र नाम के व्यक्ति से आनलाइन ली है।
वह शैलेंद्र को फोन कर अपनी गो एक्सचेंज की आइडी पर काइन डलवाते हैं। 25 हजार रुपये में उन्हें एक लाख प्वाइंट मिलते है। यह काइन वह आगे लोगों को आनलाइन बेचकर लाभ कमाते है। हारने या जीतने पर भी उन्हें कमीशन मिलता है। उन्हें जो भी लाभ होता है उसे वह आधा-आधा बांट लेते हैं।