क्राइम

आतंकियों को फर्जी दस्तावेज सप्लाई करने वाले दो बदमाश उधम सिंह नगर से गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर से दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जोकि जम्मू कश्मीर में नार्को आतंकियों को फर्जी दस्तावेज सप्लाई कर रहे थे।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों को रामबन जिले में 34 किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर एक नार्को आतंकी मॉडल का पर्दाफाश किया था। आतंकियों से बरामद हीरोइन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लाई जा रही थी।

शुरुआती जांच में पता लगा कि हीरोइन सीमा पार पाकिस्तान से लाई जा रही थी और पकड़े गए तस्करों ने तलाशी के दौरान चेकिंग से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज व फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पंजाब स्थित मकान से फर्जी नंबर प्लेट सहित कई फर्जी दस्तावेज नकली पासपोर्ट 5.30 करोड रुपए व एक रिवॉल्वर बरामद किया था।

जांच में यह भी पता चला कि फर्जी दस्तावेज उधम सिंह नगर उत्तराखंड से बने हैं। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलते हुए दो बदमाशों को रुद्रपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया।

बदमाशों की पहचान कृष्ण पाल निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर जिला रामपुर यूपी और दीपचंद निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर यूपी के रूप में हुई है। उनके पास से प्रिंटर कैंसल्ड पासपोर्ट, हार्ड डिस्क, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चेक बुक, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट पासपोर्ट कवर ड्राइविंग लाइसेंस सहित भारी मात्रा में अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button