Uttarkashi Tunnel Collapse:सुरंग में फंसे श्रमिक कैसे काट रहे दिन, सुनकर आ जायेगी बचपन की याद
उत्तरकाशी: एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के जरिये सुरंग में फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी उनके चेहरे और शरीर के हावभाव का आकलन किया। सभी श्रमिक स्वस्थ दिखे।
जनरल फिजिशियन डा. प्रेम पोखरियाल ने श्रमिकों से छह इंच के उसी पाइप के बात की, जिसे सोमवार को मलबे के बीच से उन तक पहुंचाया गया था। सुरंग में फंसे एक श्रमिक ने उन्हें बताया समय व्यतीत करने के लिए वह चोर-पुलिस का खेल खेलते हैं या फिर किस्से-कहानियां सुनाते हैं।
डा.पोखरियाल ने बताया कि नए पाइप के जरिये अब अच्छे ढंग से बात हो रही है। श्रमिकों की आवाज भी उन तक स्पष्ट पहुंच रही है। कुछ श्रमिकों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बताईं। कहा कि उनकी आंखों और यूरिन में जलन की शिकायत है। उन्हें उचित परामर्श देने के साथ दवा भेजी गई है।
वहीं, डा. पोखरियाल ने बताया कि श्रमिकों के लिए अब पाइप से सेब, संतरा, मौसमी, केला, दवा, नमक व इलेक्ट्राल के पैकेट भी भेजे जा रहे हैं। उन्हें पका हुआ खाना यानी खिचड़ी, रोटी-सब्जी आदि भेजने को कहा गया है।