क्राइम
लखनऊ निवासी बीए एलएलबी के छात्र ने की आत्महत्या, तीन दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था दून
देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव में महिमा एनक्लेव स्थित एक निजी हास्टल में रह रहे लखनऊ निवासी बीए एलएलबी के छात्र ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजन को सूचित किया।
छात्र तीन दिन पहले ही दीपावली की छुट्टी से दून लौटा था। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इसे रैगिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा। छात्र देहरादून में नंदा की चौकी स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
मृतक छात्र का नाम अक्षत शुक्ला पुत्र कमल कृष्णा शुक्ला निवासी छितावापुर खास स्टेशन रोड लखनऊ (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। घटना के बाद से संस्थान में तनाव की स्थिति है और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।