Rudraprayag: तिलवाड़ा के पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल ने ड्रीम इलेवन से जीते एक करोड़, बनाई थी 11 टीमें
रुद्रप्रयाग : नगर पंचायत तिलवाड़ा के पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी अनिल बिष्ट ड्रीम इलेवन के जरिये करोड़पति बना है। वह ड्रीम इलेवन में प्रतिदिन 10 से 12 टीमें बनाते थे। आखिरकार यूएई टी-20 में उन्हें सफलता मिली और वह करोड़पति बन गए। इस दौरान तिलवाड़ा बाजार के साथ ही आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी।
जखोली ब्लाक के पाली गांव निवासी अनिल बिष्ट ने बताया कि वह 2019 से ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर खेला करते हैं। गत सोमवार को भी प्रतिदिन की तरह उन्होंने ड्रीम इलेवन में यूएई टी-20 लीग में 11 क्रिकेट टीमें बनाई, जिनमें एक टीम पर उनकी करोड़पति की लाटरी लग गई।
वह सबसे ज्यादा 784 अंक प्राप्त कर पहली रैंक पर पहुंच गए। उन्हें मंगलवार सुबह पता लगा कि वह करोड़पति बन गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू किया। उन्होंने बताया कि ड्रीम इलेवन में वह अब तक में 2212 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने लगभग साढ़े तीन लाख की एंट्री फीस दी है।