उत्तराखंड
मसूरी की भट्टा फॉल झील में पैर फिसलने से देहरादून निवासी व्यक्ति की मौत
मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी के भट्टा फॉल में बनी झील में एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद शव को झील से निकाला। पुलिस ने बताया कि पैर फिसलने से उक्त व्यक्ति की झील में डूबकर मौत हो गई थी। उक्त व्यक्ति झील में चौकीदारी का काम करता था। मृतक के स्वजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान योगेश थापा निवासी चंद्रबदनी देहरादून के रूप में हुई है। पैर फिसलने से वह झील में गिर गया और उसकी मौत हो गई।