हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में एक फलाहारी बाबा ने पड़ोस की बस्ती में रहने वाली पांच साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी। शिकायत पर पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले लिया। हवालात में बाबा ने दीवार में सिर फोड़ने का प्रयास किया। जिससे थाने में अफरा तफरी मच गई। पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बाबा को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, बैरागी कैंप क्षेत्र में एक बाबा पिछले 18 साल से फल खाकर जीवन बीता रहा है। बाबा के पास अक्सर श्रद्धालु फल लेकर आते हैं। बस्ती में रहने वाले बच्चे अक्सर फल का प्रसाद लेने के लिए बाबा के पास जाते हैं। बताया गया कि एक 5 साल की बच्ची प्रसाद लेने गई थी। जिसके साथ बाबा ने अश्लील हरकत कर दी।
पुलिस को सूचना मिली कि मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ है। लेकिन छानबीन में पता चला कि बाबा ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भिजवाते हुए बाबा को हिरासत में ले लिया। बाबा ने हवालात की दीवार में सिर मार कर खुद को घायल कर लिया। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि बच्ची के परिजनों की तहरीर पर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।