रुड़की: रुड़की के भगवानपुर इमलीखेड़ा मार्ग पर स्वदेशी फार्मा कंपनी के समीप लड़कियों से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए जा गिरा। जिससे चालक की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के मुकरपुर गांव निवासी नसीम अहमद पॉपुलर की लकड़ियां लेकर कलियर से यमुनानगर जा रहा था। जब वह भगवानपुर इमलीखेड़ा मार्ग पर स्वदेशी फार्मा कंपनी के समीप पहुंचा तो ट्रैक्टर सड़क पर बनी पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा और ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान नसीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।