आईएफएडी टीम ने सहसपुर ब्लॉक में ग्रामीण उद्यमों का किया दौरा, आय दोगुना करना परियोजना का लक्ष्य
देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) की टीम ने सोमवार को सहसपुर ब्लॉक का दौरा किया। ग्रामीण उद्यम परियोजना (आरईएपी) देहरादून परियोजना की प्रगति और प्रभाव का मुल्याकन करने के उद्देश्य से टीम की उत्तराखंड सरकार, आईएफएडी और उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति की संयुक्त पहल है। इस परियोजना का लक्ष्य ग्रामीण परिवारों की आय को दोगुना करना और कृषि व गैर कृषि उद्यमों को बढ़ावा देना है।
टीम ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों जैसे दलिया की उत्कृष्ट गुणवत्ता की प्रशंसा की और उनके मूल्य में अधिकतम खुदरा मूल्य को बाजार में उनके मूल्य को बेहतर दर्शाने के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने एसएचजी और ग्राम संगठनों के शीर्ष निकायों के रूप में परियोजना के तहत बनाए गए संकुल स्तरीय संघों की भूमिका की भी सराहना की।
सीएलएफ ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए सामूहिक कार्य, क्षमता निर्माण और बाजार लिकेज के लिए मंच के रूप में कार्य करते हैं। टीम में आरईएपी देहरादून के जिला परियोजना प्रबंधक कैलाश भट्ट, यूजीवीएस के उप निदेशक महेंद्र सिंह यादव, आरईएपी हरिद्वार के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, सहसपुर के ब्लॉक विकास अधिकारी सोनम गुप्ता शामिल थे।