
मंगलौर: मंगलौर नगर पालिका परिषद की राजनीति में एक बार फिर उलट फेल हो गया है। हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट गया था, जहां सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की प्रथम बेंच के फैसले पर स्टे देते हुए चौधरी इस्लाम के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। अब एक बार फिर चौधरी इस्लाम पक्ष के लोग निर्दलीय प्रत्याशी मोइनुद्दीन अंसारी के पक्ष में मतदान करने की अपील अपने कार्यकर्ताओं से कर रहे हैं।
देहरादून के हरबर्टपुर के बाद कांग्रेस को मंगलौर में भी झटका लगा है। मतदान से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाई कोर्ट के मंगलौर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी चौधरी इस्लाम को चुनाव लड़ने व उनका नाम प्रत्याशी से संबंधित मतपत्र में शामिल करने के निर्णय पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर रोक लगाते हुए उनके नामांकन को बहाल कर दिया था।
हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि मतगणना में यदि चौधरी इस्लाम को सर्वाधिक मत प्राप्त होते हैं, तो अंतिम निर्णय कोर्ट के आदेश के अधीन रहेगा। सुप्रीम कोर्ट हरबर्टपुर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिल्ला को चुनाव लड़ने की अनुमति देने से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगा चुका है।