उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

शराब की बदबू आने पर सिरफिरे ने की थी युवक की हत्या, रेलवे स्टेशन परिसर में दो दिन पहले सामने आई थी 

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन परिसर में युवक की हत्या मथुरा निवासी एक सिरफिरे ने की थी। युवक नशे में बेसुध पड़ा था और उसके मुंह से शराब की बदबू आने पर सिरफिरे ने पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जीआरपी ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर 48 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया। जीआरपी की एसपी सरिता डोबाल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर हत्याकांड का राजफाश किया। हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने बताया कि दो दिन पहले स्टेशन परिसर में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक पर सोते समय किसी ने भारी भरकम चीज से हमला करते हुए हत्या की है। सीओ स्वप्निल मुयाल के निर्देशन व थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमें गठित की गई।

जीआरपी एसओजी प्रभारी अशोक कुमार की टीम को भी जांच में लगाया गया। हेडकांस्टेबल पृथ्वी नेगी व कांस्टेबल महेश कुमार ने रेलवे स्टेशन, नगर कोतवाली क्षेत्र व पार्किग क्षेत्र मे लगे लगभग 200 से भी ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली। रेलवे स्टेशन से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे में एक युवक पत्थर से हमला करता नजर आया। विशेषज्ञ की मदद से फुटेज को क्लीन कर देखने पर संदिग्ध आरोपित का हुलिया पहचान में आ गया। वह सफेद कुर्ता, काली पेंट व सिर पर टोपी पहने हुआ था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित घनश्याम निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल कंकरीट पत्थर का टुकड़ा बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि युवक रास्ते में पड़ा था और उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।

जीआरपी एसपी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपित साइको किलर लग रहा है, उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, अपर उपनिरीक्षक अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल पृथ्वी सिंह नेगी, कांस्टेबल महेश कुमार व मनोज कुमार शामिल रहे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button