Blogमनोरंजन

Big Boss OTT: नेटवर्थ के मामले में एलविश को टक्कर दे पाएंगे अभिषेक मल्हान, जानिये किसकी कितनी है नेटवर्थ

नेटवर्थ के मामले में एलविश को टक्कर दे पाएंगे अभिषेक मल्हान, जानिये किसकी कितनी है नेटवर्थ

दिल्ली: बिग बास के घर में अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान का पहले दिन से ही दबदबा बना हुआ है, लेकिन घमंड और ओवरकॉन्फिडेंस उनके सिर चढ़कर ऐसा बोला कि उनकी निगेटिव इमेज बनती दिख रही है। अभिषेक के डाउन होने पर एल्विश की जीत के ज्यादा आसार बनते दिख रहे हैं। जानते हैं सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग में कौन किसके आगे है। बस कुछ दिनों का इंतजार। हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का नाम अनाउंस हो जाएगा. कंटेस्टेंट्स ने अपनी कमर कस ली है. आखिरी हफ्ते में हर कोई जी जान से खेलने की कोशिश में है। टॉप खिलाड़ियों में अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, एल्विश यादव, जिया शंकर, बेबिका शामिल हैं।

सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करें तो जीतने के चांस अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के लगते हैं. यूट्यूबर्स के बीच फाइनल के लिए जंग होती दिख रही है. दोनों में से ट्रॉफी किसके नाम होगी, फिलहाल कहना मुश्किल है। उम्र में अभिषेक से छोटे एल्विश फैन फॉलोइंग के मामले में फुकरा इंसान पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. देखना होगा बीबी फिनाले रिजल्ट में इस फासले का कितना असर दिखेगा.

किसकी नेटवर्थ कितनी?

अभिषेक मल्हान अपने चैनल से हर महीने 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं. वो म्यूजिशियन भी हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है. वहीं एल्विश व्लॉगिंग के साथ अपना क्लोदिंग ब्रांड भी चलाते हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है.

कौन जीतेगा बीबी ओटीटी?

अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान के क्या ही कहने। पहले दिन से उन्होंने बिग बॉस हाउस पर राज किया हुआ है, लेकिन कहते हैं सफलता को भुनाने की समझदारी हर किसी में नहीं होती. अभिषेक में भी नहीं थी. तभी तो फिनाले से पहले उनका गेम प्लान फीका पड़ गया. घमंड और ओवरकॉन्फिडेंस उनके सिर चढ़कर ऐसा बोला कि सोशल मीडिया पर उनकी निगेटिव इमेज बनती दिख रही है. इसका फायदा एल्विश यादव को मिल रहा है. दोनों यूट्यबर्स के बीच कॉम्पिटिशन तगड़ा है. एल्विश ने बीबी हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. अगर वो गेम जीतते हैं तो यकीनन इतिहास रचेंगे. एल्विश और अभिषेक में से आप किसकी जीत को सपोर्ट करते हैं, हमें जरूर बताएं.

Elvish Yadav: वो लड़का जिसने बदल दिया Bigg Boss का खेल, जानिए इनके बारे में अनसुनी बातें

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button