नैनीतालक्राइम

Accident: नैनीताल के देवीधूरा-सौड़ मार्ग में कार खाई में गिरी, पांच की मौत

नैनीताल: शहर से करीब 55 किमी दूर बाघनी क्षेत्र में बिलासपुर(उप्र) के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार दोपहर बाद सिंचाई के लिए पानी लगाने गधेरे(गूल) तक पहुंचे ग्रामीण ने क्षतिग्रस्त कार व क्षतविक्षत पड़े शवों को देखा तो पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शाम करीब चार बजे मौके पर पहुंची। पर्यटकों को तलाशते हुए उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचे हैं। हादसा शुक्रवार रात में होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकाला जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर बाघनी निवासी श्याम सिंचाई नहर में पानी जोड़ने के लिए बाघनी पुल के नीचे गधेरे में उतरे थे। क्षतिग्रस्त कार व लोगों के शव पड़े देख उन्होंने गांव वालों को भी बुला लिया। ग्रामीणों से सूचना आपदा कंट्रोल रुम में मिलने के बाद कोटाबाग पुलिस के साथ ही प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके की ओर रवाना हो गई।

नैनीताल से करीब 55 किमी की दूरी तय कर टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद खाई में उतरी टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। तलाशते हुए पहुंचे स्वजन ने शवों की शिनाख्त की। एसडीएम प्रमाेद कुमार ने बताया कि शवों को खाई से निकालकर हल्द्वानी भिजवाया जाएगा।

यह हैं मृतक

  • रवि प्रताप सिंह (27) पुत्र बलवीर सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर रामपुर(उप्र)
  • सुखमीत सिंह (27) पुत्र इकबाल सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर रामपुर
  • जगरुप सिंह (27) पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम रतनपुर बिलासपुर रामपुर
  • गुरु सेवक सिंह (26) पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी बिलासपुर
  • जगजीत सिंह (23)पुत्र जीव सिंह सिकरौरा बिलासपुर

गुरुवार को घूमने आए थे पांचों दोस्त

बाघनी क्षेत्र में हुए हादसे के समय को लेकर संशय बना हुआ है। स्वजन के अनुसार पांचों दोस्त घूमने के लिए गुरूवार को नैनीताल आए हुए थे। उनके घर से निकलने की रात से ही फोन नहीं लग रहे थे। ऐसे में उन्हें चिंता सताने लगी। स्वजन ने शुक्रवार सुबह से ही सभी की तलाश शुरू कर दी।

एसडीएम ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन गिरा है गधेरे में उतरकर भी आसानी से देख पाना संभव नहीं है। हादसा कब हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही समय का पता लग पाएगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button