उत्तराखंडक्राइम

एक साल बाद दर्ज कराया हेली सेवा के नाम पर चार लाख ठगने का मुकदमा,जनवरी 2023 में हुई थी

देहरादून: हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगों ने गुजरात के एक दल से चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने घटना के एक साल बाद कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ धनराशि की निकासी बिहार के पटना में हुई है।

शिकायतकर्ता गुजरात निवासी देवीदास कलहारी ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2023 के दौरान गुजरात से एक दल श्री केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा था। हेली सेवा बुक करने के लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर सर्च किया तो वहां हिमालयन हेली सेवा नाम से एक मोबाइल नंबर मिला, जिस पर उन्होंने संपर्क किया।

अज्ञात व्यक्ति ने टिकट बुक करवाने के नाम पर उनसे चार लाख रुपये आनलाइन लिए। ठगी का पता तब चला जब वह हेली सेवा के लिए उत्तरकाशी पहुंचे। उन्हें दिए गए हेली सेवा के टिकट फर्जी पाए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका दल धार्मिक यात्राओं पर जाता है। ऐसे में अब उन्होंने देहरादून पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक कैंट कोतवाली गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button