फिर दो पक्षों में झगड़ा, सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने फटकारी लाठियां
देहरादून: देहरादून जिले के विकासनगर के मुख्य बाजार में झगड़ा कर रहे दो युवकों का बीच बचाव करना कुछ युवकों को महंगा पड़ा गया। झगड़ा कर रहे वर्ग विशेष के युवकों ने अपना झगड़ा भूलकर बीच बचाव करने आए युवकों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने चाकू से भी वार किया। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोगों के आने पर स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए कोतवाली के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया। जहां पर दोनों पक्षों का उपचार चल रहा है। अस्पताल परिसर में भी दोनों तरफ से भारी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए लाठियां फटकारीं और भीड़ को खदेड़ा।
शनिवार रात विकासनगर में मुख्य बाजार में एक होटल के बाहर समुदाय विशेष के दो युवक झगड़ा कर रहे थे। बाजार से गुजर रहे कुछ युवकों ने झगड़ा छुड़ाने को दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की और बीच बचाव कर झगड़ा समाप्त कराने की कोशिश की। इसी बीच समुदाय विशेष के युवकों ने अपना झगड़ा भूलकर झगड़ा छुडा रहे युवकों पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से भारी संख्या में लोग मौके पर आ गए।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सांप्रदायिक तनाव वाली स्थिति को देखते हुए कालसी व सहसपुर थाने की पुलिस भी बुलानी पड़ गई। भारी संख्या में पुलिस बल ने मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को अलग अलग किया और घायलों रितिक, राहुल, रवि, अजीत, सनी, समीर आदि को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा। बाजार में एकत्र दोनों पक्षों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में भी पहुंच गई। जहां पर पुलिस बल ने झगड़े को रोकने के लिए सख्ती की।