गजब: पुणे में ज्योतिषी से निकलवाया मुहुर्त, शादी, घर प्रवेश का नहीं बल्कि लूट का
पुणे: घर का मुहर्त निकलवाना हो या फिर शादी की डेट निकलवानी हो, हर कोई शुभगजब: पुणे में ज्योतिषी से निकलवाया मुहुर्त, शादी, घर प्रवेश का नहीं बल्कि लूट का मुहर्त का ही सहारा लेता है और ज्योतिषी के पास जाता है। ताकि वह इन शुभ काम के लिए शुभ मुहर्त निकाल दे, लेकिन यदि को डाका डालने के लिए शुभ मुहर्त निकालने ज्योतिषी के पास जाए तो इसे आप क्या कहंगे। जी हां, पुणे जिले के बारामती में पांच लुटेरों ने एक ज्योतिषी की मदद से एक करोड़ रुपये से अधिक की डकैती को अंजाम दिया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने सभी लुटेरों और ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पांच लुटेरों ने सागर गोफेन के घर पर उस समय धावा बोला जब वे शहर से बाहर थे। घर में उनकी पत्नी थीं। लुटेरों ने उनका मुंह बंद कर 95 लाख रुपये की नकदी और 11 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए।
अधिकारी ने कहा कि हमारी जांच सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे पर केंद्रित हुई। लुटेरों ने बताया कि डकैती को अंजाम देने के लिए शुभ मुहुर्त निकालने के लिए
उन्होंने एक ज्योतिषी से सलाह ली थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने अपराध में भूमिका के लिए ज्योतिषी रामचन्द्र चावा को भी गिरफ्तार कर लिया है। हमने 76 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। आगे की जांच जारी है।