देहरादून: कैंट कोतवाली पुलिस ने ओला कैब से स्मैक तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित नववर्ष पर होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ग्राहकों को स्मैक सप्लाई करते थे। आरोपितों से 153 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
कैंट कोतवाली पुलिस ने पूर्व में कुछ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि उन्हें आशु नाम का व्यक्ति स्मैक सप्लाई करता है। तब से पुलिस आशु की तलाश में जुटी थी।
रविवार को सूचना मिली कि आरोपित डोईवाला क्षेत्र में स्मैक लेकर घूम रहा है, जिसने स्मैक की सप्लाई डोईवाला व देहरादून में करनी है। कैंट कोतवाली पुलिस ने डोईवाला कोतवाली पुलिस के सहयोग से शनिवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास से एक ओला कार रोकी। कार की तलाशी के दौरान 153 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपितों की पहचान आशु निवासी डाकरा गढी कैंट और विशाल चौहान निवासी कांवली रोड गांधीग्राम कोतवाली नगर के रूप में हुई है।