उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी का ऐलान, कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में विकसित किए जाएंगे दो शहर

देहरादून: स्वतन्त्रता दिवस पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के लिए भविष्य की योजनाओं को सांझा किया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भवन सामग्री आनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नया पोर्टल बनाया जाएगा। दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा योजना शुरू की जाएगी । कक्षा एक से लेकर 12वीं तक बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर दर्ज हुए मुकदमें वापस होंगे। राज्य की सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राज्य आंदोलनकारी के नाम पर रख जाएगा। एकल महिला को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी।

कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो शहर विकसित किए जाएंगे। मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ेंगे। एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी सरकार फैसला किया है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button