Haridwar: एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की नशा तस्करों पर बड़ी करवाई, बच्चों को बेचते थे नशा
देहरादून: एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी करवाई की है। देहरादून में ड्रग्स पेडलरों को नशा उपलब्ध कराने वाले ड्रग्स डीलर को टीम ने गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 55 लाख रुपये की स्मैक के साथ किया एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गये नशा तस्कर से 550 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इस साल अब तक एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने 42 नशा तस्करों से 02 करोड़ 52 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की गयी है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार स्थित कांगड़ी के पास से अभियुक्त अमित कुमार पाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला थाना पटेलनगर जिला देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आया था ,जिसको वह पटेलनगर व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बेचता है। पूछताछ में पकड़े गये नशा तस्कर से कई ड्रग्स पैडलरों के नाम भी पता चले हैं। जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना विकासनगर व थाना डालनवाला में एनडीपीएस का एक एक मुकदमा पंजीकृत है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने इस साल अभी 42 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।