देहरादून:बाबा नीब करौली के दर में लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी है। हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बाबा के धाम की फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर भी की है। विराट कोहली, अनुष्का, मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स समेत तमाम हस्तियों को सफलता की राह दिखाने वाले बाबा नीम करौली महाराज की प्रसिद्ध का दायरा बढ़ता जा रहा है। उनके भक्तों की सूची में एक और बड़ा नाम दर्ज हुआ है।
ओलिंपिक में बैडमिंटन क्षेत्र में देश को पहला पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा की पूजा अर्चना की। करीब आधा घंटा मंदिर के भीतर बिताकर उन्होंने बाबा के अन्य मंदिरों और उनके जीवन से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली। दर्शन के बाद वह नैनीताल आ गई है। जहां एक दिन शहर की खूबसूरत वादियों में बिताकर वह बचपन की यादें ताजा करेंगी। देर शाम उनका बाबा नीब करोली महाराज के द्वारा स्थापित हनुमानगढ़ी मंदिर जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कैंची धाम पहुंची। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया उन्होंने मंदिर के भीतर लेकर पहुँचे। उन्होंने करीब आधा घंटा मंदिर में व्यतीत किया। समिति सदस्यों और पंकज निगलटिया से उन्होंने बाबा के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं को जाना। साथ ही पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बाबा नीम करौली बाबा के बारे में सुनने और पढ़ने के बाद हमेशा से वह कैंची धाम आना चाहती थी। बाबा के बुलावे के बाद उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ।
बेहद सादगी से प्रशंसकों से मिली साइना
अपने खेल से देश का नाम रोशन कर कीर्तिमान गढ़ने वाली साइना का व्यवहार बेहद ही सादगी भरा था। मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने गुरु कृपा रिजॉर्ट में कॉफी पी। उनके आने की खबर पाकर प्रसंशको की भी भीड़ लग गयी। मगर उन्होंने बेहद सादगी से प्रसंशको के साथ मुलाकात कर फोटो भी खिंचवाए। करीब एक घंटा कैंची में रहने के बाद साइना नैनीताल आ गयी।