हल्द्वानी : एसओजी व लालकुआं पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात बागपत निवासी कांस्टेबल के साथ ही बीडीएस व एमसीए की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित गुरुवार को बरेली से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।
बरामद 1.75 किलो स्मैक को अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। एसएसपी का दावा है कि इससे पूर्व एक बार में पुलिस ने इतनी मात्रा में स्मैक नहीं पकड़ी थी।
शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि स्मैक तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम गुरुवार को जांच में जुटी थी। इस बीच लालकुआं में सुभाष नगर बैरियर के पास एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोका। जांच में उनके पास से कुल 1.75 किलो स्मैक मिली।
आरोपितों की पहचान मोरपाल- निवासी दुनका आनंदपुर थाना शाही जिला बरेली, अर्जुन पांडे-निवासी वार्ड नंबर छह आजादनगर थाना जिला बरेली और रविंद्र सिंह- निवासी सिलाना थाना झपरौली जिला बागपत के रूप में हुई। रविंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। वर्तमान में वह बरेली जिले के बारादरी थाने में तैनात है। वहीं, मोरपाल बीडीएस तो अर्जुन पांडे एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
कांस्टेबल की गिरफ्तारी की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी गई है। एसओजी व लालकुआं पुलिस की बड़ी उपलब्धि पर जिले से लेकर पुलिस मुख्यालय तक ने भी शाबाशी दी। डीजीपी अशोक कुमार ने टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की।